दो अज्ञात व्यक्ति पेंड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी मे लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
थाना डोंगरगांव से मिली जानकारी अनुसार यह है कि 
आज दिनांक 31.12.24 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फांसी के फंदे मे लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं कि सूचना तस्दीक हेतु थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर टीम को लेकर मौके पर पहूंचा सूचना सही पाया , जिसमे दो अज्ञात व्यक्ति पेंड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी मे लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं , शव पुरी तरह से सड़ी गली अवस्था में होने से शव का पहचान नही हो पायी हैं , शव पुरी तरह कंकाल मे तब्दील हो गया हैं । दोनो पैंट शर्ट पहने हुये हैं । घटना स्थल थाना डोंगरगांव से दक्षिण पश्चिम दिशा मे लगभग 11 किमी0 की दुरी पर स्थित हैं । उक्त मामले मे थाना डोंगरगांव मे मर्ग कायम कर जांच  कार्यावाही मे लिया गया हैं ।
Description of your image