कलेक्टर ने जनदर्शन में सुना आमजनों की समस्याएं, नियानुसार कार्यवाही के दिए निर्देश

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में विकासखंड छुईखदान के ग्राम सालेहेकला  निवासी श्री अश्वनी कुमार सेन ने  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए छुईखदान जनपद सीईओ आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किए। 
        जनदर्शन में श्रीजन संकुल संगठन की महिलाओं ने सीमार्ट खैरागढ़ में बाढ़ के कारण सामग्री नुकसान हेतु मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज को तत्काल निर्देशित करते हुए स्थल निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा।वहीं जनदर्शन में अलग अलग क्षेत्र से पहुंचे आमजनों द्वारा राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आवास आदि से संबंधित आवेदन प्रतुस्त किया गया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री सुरेन्द्रकुमार ठाकुर एवं श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image