राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे आज दिनांक 17.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति पल्सर मो.सा. क्र. सीजी 05 एएच 8116 मे धारदार चाकू रखकर मोतीपुर की ओर रहा है सूचना पर मौके पर पहूंचकर मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर आरोपी सोहन साहू पिता भेखराम साहू उम्र 19 साल साकिन धनगांव थाना लालबाग को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेष कर आदेषानुसार जेल दाखिल किया गया ।
⁕ इसी प्रकार जिले मे आगामी श्री गणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन को मद्देनजर शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, आदतन बदमाश, असामाजिक तत्वो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही में घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ा गया इस दौरान क्षेत्र के आदतन बदमाश 01. मो.सोहेल रजा पिता हारून राज उम्र 27 साल, 02. पोषण उर्फ गगन रामटेके पिता कन्हैया रामटेके, 03. रॉबिन सायमन पिता हितेश सायमन उम्र 20 साल, 04. अनिमेष मेश्राम पिता मदन लाल मेश्राम उम्र 24 साल साकिनान स्टेशनपारा, 05. लोकेश यादव पिता संतराम यादव उम्र 24 साल साकिन स्टेशनपारा हाल अम्बेडकर चौक मोतीपुर, 06. शेख आलम पिता स्व0 शेख अनवर उम्र 21 साल साकिन रामनगर वार्ड नं. 05 ओपी चिखली जिला राजनांदगांव को जो क्षेत्र में बाद विवाद कर अशांति फैला रहे थे ,कभी भी संघेय अपराध घटित करने प्रबल आशंका होने से पकड़कर विधिवत प्रतिबंधक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया , बाद आदेशमुताबिक जेल दाखिल किया गया।असमाजिक तत्वो, गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सतत् अभियान कार्यवाही जारी रहेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, इब्राहिम खान, प्र0आर0 अरूण कुमार नेताम, म0प्र0आर0 वंदना पटले, ज्योति साहू, आर0 सिन्धु सिन्हा, मनोज जैन, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग,म.आर. कौशिल्या साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।