जिले में आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन 14 जुलाई तक

Hemkumar Banjare

खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अंतर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण स्कूल दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण में आवेदन करने हेतु समय  निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण में के लिए आवेदन  14 जुलाई 2024 तक  आमात्रित की गई है। वही नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 15 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक चलेगा तथा लॉटरी आवंटन 23 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक होगा। वही स्कूल दाखिला प्रक्रिया 29 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की  कमजोर दुर्बल  वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, व जो छात्र पात्र हैं उनका आवेदन समय सीमा में रिक्त सीट वाली शाला में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  इसके लिए आयु कक्षा नर्सरी  के लिए 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना चाहिए, उसी प्रकार कक्षा केजी 1 के लिए 4  वर्ष से 5 वर्ष के मध्य, कक्षा पहली के लिए 5 से 6 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। आयु की गणना 31 मार्च 2024 की स्थिति में की जाएगी।
Description of your image