खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक खनिज अमला द्वारा जांच कर खनिज के अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 13 प्रकरण दर्ज किए गए हंै। जिसमें वाहन, खनिज रेत के 6 प्रकरण, खनिज-मुरूम के 4 प्रकरण, खनिज ईंट मिट्टी के 1 प्रकरण, खनिज चूना पत्थर के 2 प्रकरण शामिल है। 10 प्रकरणों में 2 लाख 36 हजार 24 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया है तथा शेष 3 प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह खनिज के अवैध उत्खनन करते हुए खनिज मुरूम के 2 प्रकरण, खनिज मिट्टी के 1 प्रकरण दर्ज किया गया है तथा 2 लाख 28 हजार 200 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया है।
Description of your image