hindi news कलेक्टर ने ली जिले के सभी बैंकर्स की बैठक

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com 
  मोहला 11 मार्च 2024। गाँव की किसान खबरे
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में शासकीय योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता से संबंधित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त लक्ष्य, संबंधित एजेंसियों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरण और उनमें स्वीकृति तथा हितग्राहियों को वितरण की समीक्षा किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पशुपालन, मछली पालन, कृषि, पढ़ाई, लघु उद्योग, इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एक नवीन जिला वनांचल क्षेत्र है। जिले के विकास के लिए वनांचल क्षेत्र के नागरिकगणो को बैंक शाखा से जोड़कर उन्हें एक लघु उद्योग, धंधों, छोटे व्यापार, उद्यम, आदि के लिए प्रेरित कर सरकारी योजनाओं के माध्यम से कम ब्याज दर लोन एवं सब्सीडी के माध्यम से जिले के वनांचल क्षेत्र के नागरिकगणों को अर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी बड़ा बैंक ब्रांच देखकर घबराये ना, उन्हें अपने सरल व्यवहार से बैंक शाखा में जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही जिले के सुदुर वनांचल क्षेत्र में हाट बाजार के दिन अपने बैंक शाखा का कैंप लगाकर ग्रामीणजन को अपने बैंकिग सर्विस की सभी जानकारी प्रदान कर एवं वनांचल के लोगो को अधिक-से-अधिक जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही जरूरतमंद लोगों को जो अपने जीवन यापन करने के लिए अपना स्वरोजगार छोटा व्यापार, दुकान, कारीगर, लोहार, कुम्हार, नाई, लघु उद्योग, धंधा, आदि को आवश्यकता अनुसार आसान और सरलीकृत तरीके से ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को शिक्षा लोन, किसानों को केसीसी लोन, छोटे व्यवसायियों के लिए मुद्रा एवं शासकीय विभागों द्वारा संचालित लोन को अविलंब स्वीकृति दें। कलेक्टर ने जिले के बैंकों की कामकाज के प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर बैठक में सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हितग्राहियों को अधिक-से-अधिक जोड़ने व क्लेम दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राही महिलायें जिनके खाते में आधार सिडिंग, आधार लिंकिग ना होने के चलते राशि आंतरित होने में समस्या हो रही है। उन समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उनका सहयोग करें। बैठक में परियोजना निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर सहित जिले के सभी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image