hindi news खेलो इंडिया राईजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम के तहत किया जा रहा खिलाडिय़ों की प्रतिभा का मूल्यांकन
3/15/2024 10:56:00 pm
https://www.gaonkikisankhabren.com/2024/03/hindi-news_66.html
राजनांदगांव । गाँव की किसान ख़बरें
खेलो इंडिया राईजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं भारतीय खेल प्राधिकरण मध्य क्षेत्र भोपाल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले में 12 से 17 मार्च 2024 तक हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिले में कीर्ति कार्यक्रम के प्रथम चरण में पांच खेल हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो खो के रॉ टेलेंटेड एवं प्रुवन टेलेंटेड बालक-बालिका खिलाडिय़ों का प्रतिभा मूल्यांकन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9-18 वर्ष की आयु के खिलाडिय़ों को माय भारत पोर्टल एप रॉ टेलेंटेड एवं पु्रवन टेलेंटेड खिलाडिय़ों को पंजीकृत करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें फिजिकल टेस्ट एवं खेल विशेष टेस्ट कराएं जा रहे है। प्रतिभा मूल्यांकन के लिए खेल विशेष प्रशिक्षक, विभिन्न खेलों के पीटीआई एवं खेलों से संबंधित स्वयंसेवकों दायित्व सौंपा गया है। फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो खेल के फिटनेस टेस्ट दिग्विजय स्टेडियम एवं हॉकी विशेष टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किए जा रहे है। जिसके लिए सभी खिलाडिय़ों को सुबह 7 बजे से उपस्थित होने कहा गया है।
कीर्ति कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स का चयन ट्रायल 12 एवं 13 मार्च को, कबड्डी का चयन ट्रायल 13 एवं 14 मार्च को, हॉकी का चयन ट्रायल 14 मार्च को किया गया तथा खो-खो का चयन ट्रायल 15 एवं 16 मार्च को तथा फुटबॉल का चयन ट्रायल 16 एवं 17 मार्च को किया जाएगा। जिले के लगभग 2500 बालक-बालिकाओं खिलाडिय़ों ने माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत किसी भी खेल का खिलाड़ी निर्धारित खेल के ट्रायल तिथि के अतिरिक्त अन्य तिथि में आकर ट्रायल दे सकते हैं। जिन खिलाडिय़ों ने पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वह प्रतिभा मूल्यांकन स्थल पर भी पंजीयन करा सकते हैं। प्राचार्यों को प्रतिभा मूल्यांकन स्थल पर स्कूल के पंजीकृत खिलाडिय़ों के चयन ट्रायल के लिए उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के हॉकी प्रशिक्षक श्री अमित माथुर के मोबाईल नंबर 8299236395, श्री प्रदीप शर्मा के मोबाईल नंबर 9907140099 एवं श्री सुखदेव राउत के मोबाईल नंबर 9589777018 एवं श्री तिरथ गोस्वामी के मोबाईल नंबर 9303824608 पर संपर्क कर सकते है।
Tags: