hindi news कलेक्टर ने किया मिजल्स रूबेला सर्वे का निरीक्षण

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com मोहला । गाँव की किसान ख़बरें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज मानपुर विकासखंड के मेड़गाँव क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान चिकन पाक्स के मरिजो से मिले उनका हाल चाल व स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी मरीजों का उचित उपचार की व्यवस्था करें। उन्होंने आवश्यक सावधानी बरतने के संबंध में मरीजों को डाक्टरों के संपर्क में रहने कहा। इस दौरान एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.मंडावी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Description of your image