राजनांदगांव । गाँव की किसान ख़बरे
निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में चल रहे निर्माण कार्यो एवं योजना के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं लोकसभा निर्वाचन के लिये पोलिंग बूथों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुकि लोकसभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लागू हो चुकी है, इसलिये किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ न किया जावे तथा लोकसभा निर्वाचन के लिये सभी पोलिंग बूथों में आवश्यक मरम्मत के अलावा रैम्प, शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्था की जॉच कर उपरोक्त् व्यवस्था दुरूस्त करे। उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं व उप अभियंताओं से कहा कि विधायक, सांसद निधि व अन्य योजनांतर्गत चल रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करे तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे, जिन कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाये है उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करे। शासन द्वारा नया फार्मेट जारी किया गया है, जिसके आधार पर जानकारी भेजे। इसके अलावा उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि निर्माण कार्यो में तेजी लावे तथा कार्यो मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी फस्ट हाफ फिल्ड में रहकर सभी कार्य की मानिटरिंग करेंगे तथा मेट को दिनभर रहकर कार्य की जानकारी लेने निर्देशित करेंगे। ठीक से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें तथा प्रतिदिन के कार्यो की गु्रप में फोटो शेयर करे। उन्होने कहा कि कार्य की प्रगति से अवगत करायेगे और पीडब्लूडी गाईड लाईन के आधार पर स्तरबद्ध कार्य करंेगे तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिससे आगे के कार्य कराने राशि जारी हो सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो में प्रगति लावे एवं जिन ठेकेदारों के द्वारा अधुरा कार्य किया गया है,उन्हे नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण करावे। उन्होंने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके एवं प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव से कहा कि सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं से कार्य की प्रगति की नियमित रूप से जानकारी लेवे,उसके आधार पर स्थल निरीक्षण करे और कार्य में प्रगति लावे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी।
बैठक में सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता सर्वश्री दीपक महला,सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्रकार, तिलक राज धु्रव, अशोक देवांगन, डागेश्वर कर्ष, अनुप पांडे उपस्थित थे।