hindi news 31 मार्च तक सम्पत्तिकर का भुगतान कर अधिभार से बचने करदाताओं से आयुक्त ने की अपील

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com 
राजनांदगांव । गाँव की किसान ख़बरे
वित्तीय वर्ष समाप्ति एवं लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता समय समय पर राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षाकर राजस्व वसूली की जानकारी लेकर, दिशा निर्देश दिये। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने पर उन्होंने संबंधित वार्ड प्रभारी को नोटिस जारी कर कार्यवाही भी कर रहे है। उन्होंने करदाताओं से चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक अपने बकाया सम्पत्तिकर का भुगतान कर अधिभार से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि करदाता अवकाश के दिनों में भी अपने करो का भुगतान कर सकते है। आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा समय समय पर राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली में तेजी लाने निर्देशित किया जा रहा था, इसके अलावा बडे बकायादारों की जानकारी लेकर नाम प्रकाशित करने, नल विच्छेदन करने, कुर्की करने तथा दुकाने सील करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, इसके अलावा उनके द्वारा समस्त वार्डप्रभारियों की वार्डवार समीक्षाकर शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली के निर्देश दिये जा रहे थे तथा 30 प्रतिशत से कम वसूली पर वार्ड प्रभारियों को वसूली में तेजी लाने समझाईस दी जा रही थी। समझाईस उपरांत भी वसूली कम आने पर कार्यवाही भी की जा रही है, इसके अलावा राजस्व कार्यालय के साथ साथ घर घर जाकर राजस्व वसूली करने कडे निर्देश दिये जा रहे है। आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षकों से कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर कडाई से करो का वसूली करना सुनिश्चित करे। शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीे करने पर कडी कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से करो का भुगतान नहीं करने वालों का नाम प्रकाशित करे तथा निगम स्वामित्व की दुकाने जिनकी प्रीमियम जमा नहीं हुये है तथा लम्बे समय से दुकान किराया नहीं जमा करने वालो की दुकाने सील करने के निर्देश दिये गये है। आयुक्त श्री गुप्ता ने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में करो का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धरित की गयी है, इसके उपरांत जमा करने पर अधिभार लिया जायेगा। अतः उन्होंने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया करों का भुगतान 31 मार्च तक कर अधिभार से बचे
Description of your image