पांच साल से फरार पशु कुरता के आरोपी को सोमनी पुलिस ने जबलपुर से धर दबोचा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव |गाँव की किसान खबरे श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्त्व में 5 साल से फरार सोमनी थाना के अपराध क्रमांक 14/18 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम 4,6,10 पशु परि अधिनियम के आरोपी सगीर अहमद पिता निजामुद्दीन उम्र 45 वर्ष निवासी मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर यूपी का रहने वाला है विगत 5 वर्ष से आरोपी फरार था आरोपी की वाहन थाना सोमनी में जप्त किया गया था । पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित कर उपनिरी० जलालुद्दीन खान, सउनि इसराफिल खान, आर0 1138 मो. शाहबाज सिद्दीकी को ग्राम मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर (यूपी) के लिए रवाना किया गया। पतासाजी करने, जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी सगीर अहमद चित्रकुट एक्सप्रेस से जबलपुर जाना वाला है, मुखबीर को साथ लेकर जबलपुर के लिये रवाना हुआ। जबलपुर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई और आरोपी को जबलपर बस स्टैंड के पास धर-दबोचा गया । अग्रिम कार्यवाही के लिए रिमांड पर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।। आरोपी की गिर० में उपनिरी० जलालूद्दीन खान, सउनि इसराफिल खान, आर0 1138 मो. शाहबाज सिद्दीकी की सराहनीय भूमिका रही ।
Description of your image