आदतन आरोपी से 2600 रुपया नकदी व करीबन 5000/- सट्टा पट्टी जरिये एवं 02 नग मोबाईल को किया गया जप्त
3/06/2024 10:34:00 pm
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई |गाँव की किसान खबरे
थाना खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.03.2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर बाजार अतरिया में अवैध रूप से सट््टा पट््टी लिखकर अंको का दाव लगाकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी 1.चंद्रभूषण गुप्ता पिता चंदन गुप्ता उम्र 38 साल साकिन बाजार अतरिया, 2. जवाहर दास पिता प्रकाश दास मनिकापुरी उम्र 51 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 02 नग व सट्टा पट्टी नगदी कुल 2600/- रूपये जप्त किया गया। तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी लिखना स्वीकार करने पर आरोपी आरोपी 1.चंद्रभूषण गुप्ता पिता चंदन गुप्ता उम्र 38 साल साकिन बाजार अतरिया, 2. जवाहर दास पिता प्रकाश दास मनिकापुरी उम्र 51 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6,7 छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की अपराध क्र0 90/24 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
2. अभियान के तहत दिनांक 05.03.2024 को थाना खैरागढ़ पेट्रोलिंग में टाउन भ्रमण एवं कबाडी दुकान चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुक्तेश्वरी मेडिकल के पास दाऊचैरा खैरागढ़ कबाडी दुकान का संचालक मो0 शबीर मेमन काफी मात्रा में छड़, मो0सा0, एवं स्कुटी खरिद कर रखा है। सूचना पर मो0 शबीर मेमन के कबाड़ी दुकान में रखे एक नग स्कूटी, एक नग पुरानी टूटी फुटी मो0सा0 एक नग पुरानी कुलर एवं 10 नग छड़ का टुकड़ा दोन नग लोहे का पाईप कुल कीमती 15000/- रूपये मिला उक्त समानो की खरीदी बिक्री के संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने कहा गया जिससे कोई दस्तावेज नही होना लिखकर देने पर उक्त समान चोरी का होने के संदेह में धारा 41(1$4) जौफा /379 भादवि0 के तहत तैयार किया गया है।
3. अभियान के तहत दिनांक 05.03.2024 को थाना खैरागढ़ पेट्रोलिंग में टाउन भ्रमण एवं कबाडी दुकान चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुक्तेश्वरी मेडिकल के पास दाऊचैरा खैरागढ़ कबाडी दुकान का संचालक याकुब सोलंकी खेत में घेरा करने वाले लोहे की जाली खरीद कर रखा है। सूचना पर याकुब सोलंकी के कबाड़ी दुकान में रखे दो गुच्छा लोहे की खेत में घेरा किया जाने वाला फेसिंग तार कुल कीमती 2400/- रूपये मिला उक्त समानो की खरीदी बिक्री के संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने कहा गया जिससे कोई दस्तावेज नही होना लिखकर देने पर उक्त समान चोरी का होने के संदेह में धारा 41(1$4) जौफा /379 भादवि0 के तहत तैयार किया गया है।
4. अभियान के तहत दिनांक 05.03.2024 को थाना खैरागढ़ पेट्रोलिंग में टाउन भ्रमण एवं कबाडी दुकान चेकिंग के दौरान पुराना बस स्टेण्ड के पास जरिये मुखबिर सूचना मिला कि किल्लापारा सिद्धर्थ पेट्रोल पंप के पास खैरागढ़ कबाडी दुकान का संचालक मनीष सिंह राजपूत काफी मात्रा में पुरानी छड़, लोहे का दरवाजा, एवं गाडी का इंजन खरिद कर रखा है। सूचना पर मनीष राजपूत के कबाड़ी दुकान रेड कार्यवाही कर कबाडी दुकान में रखे पुरानी छड़, लोहे का दरवाजा, एवं गाडी का इंजन कुल कीमती 65000/- रूपये मिला उक्त समानो की खरीदी बिक्री के संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने कहा गया जिससे कोई दस्तावेज नही होना लिखकर देने पर उक्त समान चोरी का होने के संदेह में धारा 41(1$4) जौफा /379 भादवि0 के तहत तैयार किया गया है।
Tags: