होली त्योहार के दौरान रंग लगाने के बहाने नाबालिग बालिका से आरोपी कर रहा था छेडछाड

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com
के.सी.जी.| गाँव की किसान ख़बरे 
 प्रार्थीया थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.03.24 को इसकी 12 साल की नाबालिग लडकी होली के दिन करीबन 4.00 बजे होली खेलने के लिए गांव में गई थी कि गांव के परमेश्वर वर्मा द्वारा पीड़िता को अपने पास बुलाकर पीडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये छेडखानी करने लगा कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अप0 क्रं0 78/24 धारा 354, भादवि 8,10 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बसंल (आईपीएस), के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ठेलकाडीह धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व मे टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुआ आरोपी को उसके घर ग्राम ढाबा में दबिश देकर आरोपी परमेश्वर वर्मा पिता गोंविंद राम वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम ढाबा थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लिया गया। आरोपी को धारा 354 भादवि एवम् पॉक्सो एक्ट के धाराओं के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 

संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना ठेलकाडीह निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार वैष्णव, सउनि0 सरस्वती नेताम, म0आर0 433 बृजकुमारी दीवान, आर0 1324 अमर सिंह, आर0 322 शिवानाथ योगी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
Description of your image