अवैध् हथियार लोडेड भरमार रखने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com 
के.सी.जी. | गाँव की किसान ख़बरे 
 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी श्री त्रिलोक बंसल (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले , थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक श्री बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र मे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र0 06 व fst टीम क्र0 7 के प्रभारी अमरेंद्र सिंह कृषि विस्तार अधिकारी ड्यूटी पर थे भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला ग्राम पेटी आचार सहिता का उल्लंघन करते हुए एक व्यक्ति अपने कंधे मे भरमार बन्दुक अपने मो०सा0 से ले जाते दिखा जिसे रोक कर चेक कर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम पारधी बताया जिसे पुलिस चौकी जालबाधा को सुपुर्द किये बाद पुलिस चौकी जालबाँधा के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी प्रीतम पारधी द्वारा बताया गया की घर मे पिता जी मन्नु पारधी के पास एक और भरमार बन्दुक है की त्वरित कार्यवाही कर ग्राम भोरमपुर कला मे घर. मे जाकर रेड किया गया जिसमे आरोपि के घर मे और एक भरमार बरामद हुआ आरोपी मन्नू लाल पारधी को वैध लाइसेंस पूछने पर लाइसेन्स् नही होने से पुलिस चौकी जालबंधा के अपराध क्रमांक 154/2024 धारा 25(1)क क. आम्स एक्ट क़ायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्थ स उ नि एम 0 एल0 भांडेकर , प्रधान आरक्षक 1696 रघुनाथ सिदार आर0 1557 सूरज् शर्मा आर0 1068 सोमनाथ तांडेकर चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है l
Description of your image