मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए 25 मार्च तक पोर्टल उपलब्ध

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त मेरिट सूची अनुसार मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन व सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति जिला लॉगिन में आवेदनों को 25 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक सत्यापन करने हेतु पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर का उपयोग कर स्वयं पंजीयन कर आवश्यक प्रमाण पत्र ऑनलाईन स्थायी जाति व मूल निवासी के एआरएन का उपयोग कर पोर्टल में अपलोड कर सकते हैं। कक्षा 12वीं की स्थिति में योजना की शर्ते के तहत महाविद्यालयीन संस्थान में अध्ययनरत होना आवश्यक है। पोर्टल पर उपलब्ध बोनाफाईड प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर संबंधित संस्था से प्रमाणित कर महाविद्यालय संस्था की फीस की रसीद के साथ पोर्टल पर अपलोड कर करेंगे तथा बैंक खातों की जानकारी भी दर्ज करेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
Description of your image