भू-जलस्त्रोत पर जिला स्तरीय कार्यशाला - जल संचय, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर बड़े पैमाने पर कार्य करने की जरूरत

Hemkumar Banjare
मोहला । गाँव की किसान खबरें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में वाटरएंड अंबागढ़ चौकी द्वारा भूजल स्त्रोत पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जल संचय, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता पर उपाय एवं सुझाव बताया गया। कार्यशाला में बताया गया कि जल का अत्यधिक दोहन होने के चलते दिनों दिन लगातार जल स्त्रोत नीचे गिरता जा रहा है। यह आने वाले भविष्य के लिए बड़े संकट का सूचक है। कार्यशाला में बताया गया कि अगर हम अभी नहीं सुधरे तो आने वाले भविष्य में जल के लिए काफी संकट का सामना करना पड़ेगा। कार्यशाला में जल का समुचित उपयोग करते हुए जल संचय, जल संवर्धन एवं जल संरक्षण करने पर जोर दिया गया। इस दिशा में सभी को सार्थक सहभागिता के साथ कार्य करने की आवश्यकता बताया गया। कार्यशाला में बताया गया कि वर्षा जल का संचय कर, जल संवर्धन किया जा सकता है। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग करने कहा गया। इसी प्रकार वर्षा जल का संचय करने के लिए छोटे-छोटे तालाब, डबरी, चेक डैम, नाला बधान जैसे उपायों को करने का सुझाव दिया गया। इसी प्रकार सभी नलकूपों, हैंड पंप के आसपास सोखता गड्ढा बनाने का सार्थक सुझाव दिया गया। कार्यशाला में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत जागरूकता लाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालय में वर्षा जल संचय, संवर्धन पर प्रतियोगिता का आयोजन करने कहा गया। महिला समूहों, ग्राम पंचायत, नागरिकगणों, विभिन्न समाज की सहभागिता से जल का महत्व बताते हुए जल संरक्षण संवर्धन और संचय के लिए आगे आने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image