कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला अधिकारियों से मांगी विभागीय सेटअप पूर्ण जानकारी

Hemkumar Banjare
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई | गाँव की किसान खबरें कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं में प्रगति की जानकरी लेकर समीक्षा की और विभागीय कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिए। वार्डों में जाकर महतारी वंदन योजना का पंजीयन करके, एंट्री करें - कलेक्टर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने शासन की फ्लैगशिप महतारी वंदन योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए पंजीयन में तेजी लाने दिए निर्देश दिए। उन्होंने सर्व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डों में जाकर महतारी वंदन योजना का पंजीयन करके, प्रतिदिन एंट्री कराएं। इस दौरान प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना की जानकारी लेकर, निर्दर्श दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, डॉ नेहा कपूर, एस डी एम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर डॉ ज्योति पटेल, परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अटल पोर्टल में सभी विभाग समय-समय पर जानकारी अपडेट करते रहे- श्री चंद्रकांत वर्मा कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि सभी विभागों के अंतर्गत सन्चालित योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी अटल पोर्टल में नियमित अपडेट करते रहें। प्रत्येक समय सीमा की बैठक में अटल पोर्टल पर विभागों के एंट्री और कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन सभी कार्यों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग करती है, सभी कार्यों को समय सीमा में गंभीरता पूर्वक करें। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागीय सेटअप की जानकारी ली कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागों से विभागीय सेटअप की जानकारी ली। उन्होंने विभागों में मानव संसाधन की कमी को दूर करके कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से स्वीकृत और वितरित पदों की जानकारी ली। जिनमे लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, जनसंपर्क, जिला पंचायत, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यान विभाग, रोजगार कार्यालय, परिवहन विभाग आदि ने जानकरी दी। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों विभागीय सेटअप हेतु शासन को पत्र प्रेषित किए हैं, उनकी जानकारी प्रस्तुत करें और आवश्यकता के अनुसार पत्राचार करके कमी को दूर करें।
Description of your image