गर्मी के दिनों में पानी की नहीं होनी चाहिए दिक्कत
2/13/2024 09:22:00 pm
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनपद पंचायत को होनी चाहिए। इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में ग्राम पंचायतों को शामिल करें, उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाएं आवेदन भरने से वंचित न हो। इसके लिए बीएलओ की सेवाएं लेते हुए उनमें जागरूकता लायी जा सकती है। शासन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत पेंशन प्राप्त हो रहा है, उन्हें आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर सभी आवेदनों की एण्ट्री हो जानी चाहिए। इसके बाद दावा आपत्ति की तैयारी करें तथा फार्म का सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य की जानकारी योजनावार सभी विभाग भेंजे। विभाग की उपलब्धियों के अलावा आगे की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिन्हें राशि का भुगतान किया गया है, लेकिन जिन्होंने आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उनका कार्य निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संरचना के रूप में होना चाहिए। किसानों के खेत में पानी व्यवस्था के लिए नहर मरम्मत, नहरों को सुदृढ़ीकरण एवं अन्य कार्य सिंचाई विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हरसंभव कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने जेल मेें अधोसंरचना का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की तथा लोक निर्माण विभाग को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंदियों के लिए बैरक बनाने तथा बाऊंड्रीवाल बनाने का कार्य शीघ्र की प्रारंभ कर दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। डिजिटल शिक्षा अंतर्गत संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की इस पद्धति के बेहतरीन परिणाम मिल रहे हंै। उन्होंने कहा कि इस अच्छे कार्य के लिए सभी विभागीय अधिकारी अपना योगदान दें तथा संपर्क डिवाईस क्रय करने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कौशल विकास अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि क्रेडा तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करें। इसके साथ ही आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा के बच्चों को अंग्रेजी भाषा के लिए प्रशिक्षण देने के लिए कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि हाई रिस्कवाली गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एएनसी पंजीयन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जाकर अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जिले में सभी व्यक्तियों का बनाना है। बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से समन्वय करते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सिकल सेल, एनिमिया, फाइलेरिया, टीबी के उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने पीजीएन पोर्टल, पीजी पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन, पीएम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग सहित शासन की विभिन्न योजनाओ के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags: