प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया अभिलंब करें

Hemkumar Banjare
मोहला । गाँव की किसान खबरें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागो में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जनसरोकार के लिए बनाये गये योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राही लाभ उठा सके, इस दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए कार्य योजना बनाएं। कलेक्टर ने विभागों में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन में लंबित प्रकरण एक समस्या है। लंबित प्रकरणों का समय पर निदान होने से अनेक हितग्राही लाभान्वित होते हैं। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत पंजीकृत सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कैंप लगाकर ऋण स्वीकृति करें। उन्होंने कहा कि पंजीकृत हितग्राही की मांग के अनुसार ऋण स्वीकृत कर उन्हें स्वावलंबी बनायें। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं की सतत जांच करें। खून की कमी वाली माताओं को निगरानी में रखते हुए उपचार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में कुष्ठ रोग, टीबी रोग, सीकलसेल के मरीज की जांच व उपचार की व्यवस्था संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए बनाई गई आवास योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने के लिए जिओ ट्रेकिंग करने के साथ ही आवास योजना का प्रथम किस्त की राशि जारी करने की दिशा में कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image