गुमशुदा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें 
थाना घूमका जिला राजनांदगाव अंतर्गत पुखराज वर्मा पिता देवेंद्र वर्मा उम्र 26 निवासी घूमका थाना घूमका जिला राजनांदगाव दिनांक 08.02.2024 को दोपहर से लापता है अंतिम बार दिनांक 08.02.24 को दोपहर करीब 02 बजे घूमका बस स्टैंड से गोपालपुर तरफ साईकल से जाते दिखा है व ऊपर में सफ़ेद रंग का फूल शर्ट और नीचे मे कोम्बैट( आर्मी) वाला हाफ पेंट पहना है और लेडीज साईकल मे निकला है व लाल रंग का थैला रखा था | किसी को जानकारी मिले तो थाना घूमका सूचित करें 9479192116