यातायात रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात प्रभारी निरी. नवरत्न कश्यप, कौशलेश देवांगन सउनि कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, येनलाल चन्द्राकर, शरद मसीह एवं अन्य यातायात स्टॉफ की उपस्थिति में आज दिनॉक 16.01.2024 को महिलाओं का हेलमेट जागरूकता रैली यातायात कार्यालय राजनांदगांव से प्रारंभ होकर शहर के नया बस स्टैण्ड चौक, गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, गंज चौक, नंदई चौक, इंदिरा नगर, महामाया चौक, अम्बेडकर चौक, प्यारेलाल चौक होते यातायात कार्यालय में समापन के साथ सभी दुपहिया महिला वाहन चालकों को हेलमेट पहनने संदेश दिया गया। साथ ही हेलमेट धारक दुपहिया वाहन चालकों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया एवं अन्य दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अपील की गयी। शहर के मुख्य चौक चौराहों में यातायात विभाग एवं नेहरू युवा कल्याण स्वयं सेवी संस्था के द्वारा नियमों की जानकारी देकर आम जनता को पाम्पलेट वितरण कर समझाईश दिया गया कि तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालात में कभी भी वाहन न चलाये, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षित वाहन चलायें। यातायात जागरूकता हेतु यातायात रथ तैयार किया गया है जो कल दिनांक 17.01.2024 से यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार पोस्टर बैनर लगाकर, लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव/शहर में भ्रमण कर आम लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी एवं शहर के चौक-चौराहों एवं गांवो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राजनांदगांव पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपना कीमती जीवन बचायें।
Description of your image