रक्षा टीम राजनांदगांव एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा अपने स्टाॅफ के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर ‘‘ अभिव्यक्ति" कार्यक्रम एवं ‘‘यातायात सुरक्षा माह 2024'' के तहत लोगों को किया गया जागरूक

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सोनिया उके .के मार्गदर्शन में अभिव्यक्ति कार्यक्रम एवं यातायात सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16.01.2024 को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नंदनी ठाकुर व स्टाॅफ,प्र.आर डोमेश्वरी साहू रक्षाटीम स्टाॅफ प्रआर.पूरन लाल, मआर.रीनू मेश्राम के द्वारा राजनांदगांव शहर के विभिन्न चौक, चौराहों, गार्डन में लोगों की उपस्थिति में महिला अपराध, सायबर सुरक्षा, यातायात नियमों एवं हेलमेट संबधित सुरक्षा व लैंगिक समानता, आॅनलाईन ओटीपी को किसी से शेयर नही करने, नशा से बचने व अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड कराया गया। यातायात सुरक्षा माह 2024 के तहत लोगो को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करते हुये लोगों को हेलमेट का उपयोग कर रहे लागों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया ताकि हेलमेट का प्रयोग कर और भी लोगों का प्रेरित कर सके।
Description of your image