पंजाब नेशनल बैक में धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपी गिरफ्तार
1/27/2024 07:30:00 pm
गाँव की किसान खबरें
जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई |
थाना गण्डई दिनांक 09.01.2024 को प्रार्थी टीकाराम साहू साकिन चकनार के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो आरोपियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक गंडई के पास काला झिल्ली के अंदर 200000 रू है उसे बैक में जमा करना है बोलकर प्रार्थी को 100000 रू. रख लेना और बैक से तुम पैसा निकाले हो उसे दे दो कहकर 49000 रू. ले लिया, प्रार्थी घर जाकर देखा तो काला झिल्ली के अंदर रूमाल में सफेद लाईनिंग कागज बंधा हुआ था, उसके साथ धोखाधडी किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये ’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना एवं सायबर सेल जिला केसीजी से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी प्रार्थी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के आने जाने के रास्ते में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को खंघाला गया जिससे आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन एवं वाहन का नबर प्राप्त हुआ एवं सायबर सेल टीम की मदद से आरोपियों के मोबाईल का टॉवर डम्प कर मोबाईल नंबर का पता तलास किया गया, आरोपियों के मोबाईल का लोकेशन नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में होना पाये जाने पर विशेष टीम तैयार कर नवी मुंबई महाराष्ट्र भेजा गया, आरोपी पता तलास में भेजे गये विशेष टीम के द्वारा आरोपियों के मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के रूकने व छुपने के स्थानों का पता तलास कर घेराबंदी कर घटना में शामील आरोपी भावेश पटेल पिता लालजी पटेल उम्र 43 साल निवासी पनवेन नवी मुंबई (महाराष्ट्र) को पकडकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर घटना दिनांक को पंजाब नेशनल बैंक गंडई में प्रार्थी के साथ धोखाधडी की घटना कर अपने साथी को पटना बिहार में छोडना बताये जाने पर आरोपी को घटना में प्रयुक्त वाहन रिट्ज कार क्र. एम.एच. 43 ए.एफ. 7651 के साथ थाना लाकर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गंभीर धाराओं के तहत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि मयाराम नेताम, प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक नरेश ठाकुर, भूपेन्द्र कौशिक, उमेश बंजारे व थाना छुईखदान से आरक्षक शिशुपाल साहू एवं सायबर सेल जिला केसीजी से सउनि टैलेश सिंह बैस, आरक्षक सत्यनारायण साहू, जयपाल केवट, चन्द्रविजय, कमलकांत, त्रिभुवन यदु की सराहनीय भूमिका रही।