कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना थीम पर आधारित चलित झाँकी को मिला प्रथम स्थान

Hemkumar Banjare
गाँव की किसान खबरें राजनांदगांव 28 जनवरी 2024। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की थीम पर आधारित चलित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रायपुर पश्चिम श्री राजेश मूणत ने कृषि विभाग की टीम को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित चलित झांकी में शासन की कृषक हितैषी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। धान की खेती बाहुल्य वाले जिला राजनांदगांव में किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती मिशन एवं अन्य योजनाओं से कृषकों को हो रहे लाभ का जीवंत प्रदर्शनी चलित झांकी के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शित झांकी में जल संरक्षण व संवर्धन, जैविक खेती को प्रोत्साहन की दिशा में पहल, फसल विविधीकरण, समन्वित कृषक प्रणाली, समन्वित पोषकतत्व प्रबंधन, समन्वित कीटनाशी प्रबंधन, आजीविका से संबंधित स्वसहायता समूहों के सुदृढ़ होते जीवन स्तर, कृषि क्षेत्र में नवाचार तथा लघु धान्य फसलों की खेती एवं उत्पादों के पौष्टिक एवं औषधीय गुणों के साथ जनसामान्य के उपयोग को प्रोत्साहन देने से संबंधित जानकारियां प्रदर्शित की गई।
Description of your image