राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरें
ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम दर्री पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ ली। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। मोबाईल वैन के ग्राम दर्री पहुंचने पर ग्रामवासी उत्साह एवं खुशी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। इस दौरान सरंपच श्रीमती हरिला बाई साहू, श्रीमती पियंका सोनटेके, श्री ओमप्रकाश रामटेके, श्री ओमप्रकाश उइके, डॉ. निरेन्द्र साहू, श्री महेश्वर साहू, श्रीमती ढालेश्वरी कौशिक, श्री अरूणा यादव, सुनीता बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जनसामान्य को प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में बताया गया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत पुष्प क्षेत्र विस्तार के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक अनुदान दिया जाता है। जिसमें गेंदा पुष्प के लिए प्रति हेक्टेयर 16 हजार रूपए का अनुदान, ग्लेडियोलस बल्ब के लिए प्रति हेक्टेयर 37 हजार 500 रूपए एवं रजनीगंधा पुष्प के लिए प्रति हेक्टेयर 37 हजार 500 रूपए का अनुदान दिया जाता है। संरक्षित खेती के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 4 हजार वर्ग मीटर तक शेडनेट हाऊस के लिए प्रति वर्ग मीटर 355 रूपए एवं पाली हाऊस के लिए प्रति वर्ग मीटर 530 रूपए तथा लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक प्लास्टिग मल्चिंग के लिए प्रति हेक्टेयर 16 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। पोस्ट हारर्वेस्ट मैनेजमेंट के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को 9*6 मीटर में पैक हाऊस के लिए 2 लाख रूपए तथा यांत्रिकीकरण के तहत लघु सीमांत महिला एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति का अनुदान 10 हजार एवं दीर्घ कृषकों को 8 हजार तथा लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को पॉवर विडर के लिए 70 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। लीड बैंक के स्टॉल में महिला सम्मान बचत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि 7.5 प्रतिशत उच्च ब्याज दर पर महिलाएं इस योजना के तहत खाता खोल सकती हैं। जमा तारीख से 2 वर्ष पूर्ण होने पर जमा राशि ले सकते हंै। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत 10 वर्ष तक की बालिकाओं के नाम से माता-पिता अथवा विधिक संरक्षक द्वारा 2 बालिकाओं के नाम से खाते खोले जा सकते हैं। 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है। न्यूनतम जमा राशि 250 तथा 50 रूपए के गुणांक में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए की सीमा निर्धारित है। इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने 'मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ के तहत अपने अनुभव साझा किए। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।