नाबालिक पीड़िता को बहला-फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले जाकर बलात्कार

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
 मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/01/2024 को प्रार्थीया थाना छुरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष 06 माह को दिनांक 07.01.2024 के रात्रि करीबन 23ः00 बजे आरोपी भूपेन्द्र निषाद निवासी ग्राम कोनारी थाना डोंगरगांव के द्वारा बहला-फुसलाकर, शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर आरोपी भूपेन्द्र निषाद के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 363, 366 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखकर आरोपी एवं अपहृता की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग से निर्देश प्राप्त कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी भूपेद्र निषाद के निवास स्थान ग्राम कोनारी रवाना किया गया। प्रकरण के अपहृता आरोपी के कब्जे में उसके घर में थी। पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं दोनों को सकुशल थाना छुरिया लाया गया। अपहृता की महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के अन्तर्गत कथन कराया गया, जिस पर अपहृता के कथनानुसार प्रकरण में **धारा 376, 376(2) (ढ) भादवि 4, 6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गई।* आरोपी भूपेन्द्र कुमार निषाद पिता तुलाराम निषाद उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोनारी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव से पुछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 09.01.2024 के 18ः10 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया जाकर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 
 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चन्द्रा, सउनि सत्तुलाल कंवर, आर. 1569 भुनेष्वर वर्मा, आर. 1683 असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।
Description of your image