रामचंद्र निषाद पिता पृथ्वी निषाद ग्राम आसरा थाना डोंगरगांव तहसील जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का निवासी है,जो कि वर्ष 2005 में रामचंद्र निषाद के द्वारा शिक्षा कर्मी भर्ती विज्ञापन के उपरांत राजनांदगांव जिला के छुईखदान जनपद पंचायत से वर्ष 2005 में शिक्षा कर्मी भर्ती हेतु प्रस्तुत आवेदन के साथ कक्षा 12 वी की अंक सूची संलग्न किया गया, जिसमें उनका स्थान कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अंकित है । शिक्षा कर्मी भर्ती चयन प्रक्रिया में दस्तावेज का सत्यापन की आवश्यकता होती है जिसके परिपालन में तत्कालीन सत्यापनकर्ता अधिकारी के द्वारा आवेदक की उपस्थिति में ओरिजिनल दस्तावेजों का मिलान कर सत्यापित कर छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भर्ती नियमानुसार
रामचंद्र निषाद को प्रथम नियुक्ति 9 /6 /2005 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत शिक्षक कर्मी वर्ग 3 में नियुक्ति जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला गाताभर्री में 16 /6 /2005 को पदस्थ होकर शिक्षा कर्मी के रूप में पदभार ग्रहण कर शिक्षकीय कार्य में कार्यरत रहने की जानकारी मिली है। लगातार 2 वर्ष तक अपना शिक्षकीय निर्वाहन के बाद शिक्षक का स्थानांतरण 12 /10/ 2007 को डोंगरगांव क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला किरगी में 22.10.2007 में पदस्थ होकर शिक्षकीय निर्वाहन किया और 21.1.2009 नियमितकरण के तहत नियमित शिक्षक की कैटेगरी प्राप्त कर लिया गया था। इसके बाद शिक्षक रामचंद्र निषाद के द्वारा प्राथमिक शाला बड़गांव चारभाठा डोंगरगांव क्षेत्र में 19.10.2010 को पदस्थ रहा उसी समय स्वेच्छा से शिक्षकीय दायित्वों के निर्वाहन से त्याग-पत्र दे दिया गया।
कुछ समय बित जाने के बाद पुनः रामचन्द्र निषाद पिता पृथ्वी निषाद के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा कर्मी भर्ती विज्ञापन के आधार पर राजनांदगांव जिला के छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें कक्षा 12 वी की अंक सूची संलग्न किया गया है जिसमें उनका स्थान द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण होना अंकित है उक्त शिक्षा कर्मी भर्ती नियमानुसार आवेदक द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों का सत्यापन आवेदक की उपस्थिति में ओरिजिनल दस्तावेजों का सत्यापनकर्ता अधिकारी के द्वारा मिलान कर किया जाता है जिसके आधार पर पुनः शिक्षा कर्मी भर्ती नियुक्ति से वर्ग 3 शासकीय प्राथमिक शाला कारुटोला तहसील छुरिया जिला राजनांदगांव में 7. 1 .2011 को नियुक्ति है के आधार पदस्थ होकर शिक्षकीय दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत शासकीय कार्यालयों से रामचन्द्र निषाद पिता पृथ्वी निषाद के द्वारा प्रस्तुत कक्षा 12 वी अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त किया है, जिसमें काफी विरोधाभास है,जो चौंकने वाली है छुईखदान जनपद पंचायत में आवेदन के साथ प्रस्तुत अंक सूची में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण होना अंकित है, वहीं छुरिया जनपद पंचायत में आवेदन के साथ प्रस्तुत अंकसूची में द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण होना अंकित है। गौर करने वाली बात दोनों अंकसूची का मिलान करनेसे स्पष्ट प्रतीत होता है कि रामचन्द्र निषाद पिता पृथ्वी निषाद वर्ष 1999 में देवानंद जैन हायर सेकेंडरी स्कूल राजनांदगांव से कक्षा 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें दोनों अंकसूची में वर्ष से लेकर विषय ,माता-पिता का नाम , संस्था का नाम,रोल नंबर 29190120 एक समान अंकित है, सिर्फ विषयों के प्राप्तांक भिन्न भिन्न अंकित है, अब सवाल उठना लाजिमी है आखिर रामचन्द्र निषाद पिता पृथ्वी निषाद की कौन सा अंकसूची ओरिजिनल है कौन सा अंकसूची नकली है चूक कहां हुई ,कौन सत्यापनकर्ता अधिकारी के द्वारा आंख मूंद कर सत्यापन कर शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर धोखेबाज शिक्षक रामचन्द्र निषाद को लाभ पहुंचाने की दृष्टिकोण से धोखाधड़ी करने में मुख्य भूमिका निभाई है,ऐ तो जांच से ही पता चलेगा। शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर राजनांदगांव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को दोनों अंकसूची की फोटो कॉपी संलग्न कर आवेदन सौंपा ।
धोखेबाज शिक्षक का कलेक्टर कार्यालय में हुआ जाच का शिकायत पर , शिक्षक का दस्तावेज़ की जाच में जुटी पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग
1/01/2024 03:14:00 pm
राजनंदगांव। गांव की किस खबरें
Tags: