भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त आरोपी के कब्जे से कुल 110 नग देशी प्लेन शराब किया जप्त
1/28/2024 08:44:00 pm
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें
थाना डोंगरगांव – दिनांक 28.01.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री की गतिविधीयों पर नजर रखा जा रहा था , इसी दौरान ग्राम हालाडुला मे पता चला कि ग्राम हालाडुला पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतू अधिक मात्रा मे शराब रखा है , कि सूचना पर थाना डोंगरगांव मे सउनि रविशंकर पैकरा, चालक आर0 1168 जामेन्द्र वर्मा, आर0 390 जितेश कुमार साहू, आर0 948 चंद्रपाल घृतलहरे, की पुलिस टीम गठित कर दिनांक 28.01.2024 को मौके पर संदेहीयों पर पैनी नजर रखते हुये ग्राम हालाडुला मे रेड कार्यवाही कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी हेमप्रसाद पडौती पिता कार्तिकराम पडौत , उम्र- 50 साल , साकिन – हालाडुला , थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ0ग0, के कब्जे से एक कपडा के थैला जिसमे विमल लिखा है जिसमे 110 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल भरा हुआ सीलबंद , छत्तीसगढ निर्मित , कुल मात्रा 18.800 एमएल , कीमती 8800/-रूपये, को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है , क्षेत्र के अवैध शराब बेचने वाले ,शराब तस्कर व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन लेते हुये पैनी नजर रखा जा रहा है , सुचना सही होने से तत्काल कार्यवाही किया जा रहा है । इस प्रकार से थाना डोंगरगांव की रेड कार्यवाही सफल रहा ।
Tags: