छुईखदान पुलिस ने की कार्यवाही सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वाले पर 06 आरोपी गिरफ्तार।

Hemkumar Banjare


के.सी.जी. | गाँव की किसान खबरें

 थाना छुईखदान माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में  जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 19/01/2024 को मुखबिर की सूचना मिला कि छुईखदान शराब भट्ठी के पास कुछ लोग ताश से रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा छुईखदान शराब भट्ठी के पास जुआ रेड कार्यवाही किया गया मौके  पर आरोपी 1.भूपेन्द्र साहू पिता गुनिराम  उम्र 28 साल निवासी कानीमेरा 2. भूपेंद्र चंदेल पिता मनोज  उम्र 31 साल निवासी कानिमेरा 3.सुनील सोनी पिता राजकुमार  निवासी छुईखदान 4.चंद्रेश साहू पिता गजानंद  उम्र 29 वर्ष निवासी पदमावतीपुर 5. अनिल जंघेल  पिता जागृत उम्र 27 वर्ष निवासी कुटेलीखुर्द 6.रोहित निषाद पिता बुधारू उम्र 35 साल अमलीडीहकला थाना छुईखदान जिला केसीजी को सार्वजनिक स्थान  में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 2050/- रू जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर  गिरफ्तार किया गया।

उक्त  कार्यवाही मे प्र.आर. गणपत लाल नायक ,आर. सुशील पैंकरा ,आर.विनोद पोर्ते ,आर. मुनेद्र ठाकुर, आर. दिलीप निषाद,आर. उदय बरेठ की भूमिका रही ।

Description of your image