राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें
थाना घुमका क्षेत्रन्तर्गत एक ग्रामीण प्रार्थी की 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के दिनांक 18.01.2024 के दोपहर गुम होने के संबंध में प्रार्थी पिता के द्वारा दिनांक 19.01.24 को थाना घूमका उपस्थित होकर उसकी नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में सूचना देकर थाना घुमका में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 11/24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कराया था
▪प्रकरण नाबालिक बालिका से सम्बंधित होने के कारण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिले में पुलिस विभाग द्वारा गुम बालक बालिकाओं के बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना घुमका से पुलिस टीम गठित करके आस पास के संभावित क्षेत्रो राजनांदगाव दुर्ग भिलाई रेलवे स्टेशन बस स्टैंड होटल ढाबा लाज आदि में लगातार पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान सभी स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया गया जिसके आधार पर गुम बालिका का लोकेशन दिनांक 18.01.24 को दुर्ग बस स्टैंड व दिनांक 19.01.24 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर देखा गया था जिसके आधार पर घुमका पुलिस टीम बालिका के परिजन को लेकर दिनांक 19.01.24 को शाम को दुर्ग रेलवे स्टेशन जाकर पतासाजी करने पर बालिका के दुर्ग स्टेशन से रायपुर तरफ जाना तथा पुनः वापस दिनांक 19.01.24 के शाम को ही दुर्ग स्टेशन आने का पता चला जिस पर पुलिस टीम द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास के सभी क्षेत्रो में मिले लोगों को बालिका का फोटो हुलिया आदि दिखाकर पता किये तो पता चला कि बालिका चिखली खामरियाभाठा के पास देखी गई है फिर पुलिस टीम व बालिका के परिजन रात्रि में ही चिखली खमरियाभाट्ठा जाकर एक महिला के पास से गुम बालिका को मौके पर बरामद किये
▪बालिका ने पुलिस बयान में बताया कि दिनांक 18.01.2024 को दोपहर अपने परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताये निकली थी व अपना नाम पता गलत बताकर चिखली खमरियाभाता कि उक्त महिला के पास रुकी थी उसके साथ कोई अपराध घटित नहीं हुआ है
▪इस प्रकार घुमका पुलिस की त्वरित कार्यवाही व सक्रियता से एवं दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस पास काम करने वाले सहयोगी लोगों की मदद से घूमका पुलिस टीम के द्वारा सूचना मिलने के 06 घंटे के भीतर ही गुम बालिका को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
▪उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से निरीक्षक विनय पम्मार, प्रधान आर टीकाराम पटेल, आरक्षक गौतम सिंह बारगाह, अशोक यादव, महिला आरक्षक राज श्री मरकाम एवं साइबर सेल राजनांदगाव से आरक्षक हेमंत साहू का सराहनीय कार्य रहा