नाबालिक पीड़िता को बहला-फुसलाकर, प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ हैदराबाद लेकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव कि किसान खबरें 
थाना छुरिया पुलिस द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ज्ञात हो कि दिनांक 24.08.2023 को प्रार्थी के द्वारा थाना छुरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनांक 24.08.2023 को थाना छुरिया में अपराध क्रमांक- 257/2023 धारा 363 भादवि दर्ज कर नाबालिक पीड़ता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाष की जा रही थी पीड़िता के मोबाईल नंबर का लगातार सायबर सेल की मदद से टॉवर लोकेशन ली जा रही थी इसी कड़ी में पीड़िता का लोकेशन हैदराबाद में मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग से मार्गदर्षन प्राप्त कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता की बरामदगी हेतु दिनांक 21.12.2023 को हैदराबाद पुलिस टीम रवाना किया गया। लक्ष्मी कॉपलेक्स थाना पेठ बसीराबाद जिला हैदराबाद (तेलंगाना) में पीड़िता, आरोपी चित्रांगन पटेल पिता स्व0 लखन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम घुपसाल थाना छुरिया जिला राजनांदगांव* के कब्जे में मिली। पीड़िता एवं आरोपी को सकुशल थाना छुरिया लाया गया नाबालिक पीड़िता को महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया पीड़िता द्वारा अपने कथन में बतायी कि आरोपी चित्रांगन पटेल पिता स्व0 लखन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम घुपसाल के द्वारा पीड़िता को नाबालिक जानकर, अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ हैदराबाद भगा ले गया था जहां उसके साथ लगातार बालात्कार कर रहा था। जिस पर अपराध धारा सदर में धारा 366, 376 (2) (ढ), 506 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़कर* आरोपी को दिनांक 23.12.2023 को विधिवित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र.आर. 799 संतोष नायक, आर. 1594 कोमलचंद साहू एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।
Description of your image