राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर

Hemkumar Banjare
खैरागढ़। गांव कि किसान खबरें 
 दिसम्बर, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम टेकापार कला में प्राचार्य डॉक्टर के वी राव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी के के वर्मा  के द्वारा शिविर संचालित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक ग्राम टेकापार कला में आयोजित किया गया है यह शिविर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादराकुही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। 

शिविर के तृतीय दिवस पर बौद्धिक परिचर्चा के मुख्य अतिथि श्री  विप्लव साहू जिला पंचायत सदस्य सभापति सहकारिता विभाग जिला पंचायत राजनंदगांव एवं श्री दिनेश साहू DN न्यूज़ पोर्टल एवं प्रिंट मीडिया महाकौशल तथा नितेश यादव बौद्धिक परिचर्चा में शामिल हुए।

श्री विप्लव साहू ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्वयंसेवक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादुराकुही के स्वयंसेवकों के साथ बौद्धिक पर चर्चा में नवयुवकों के कैरियर निर्माण एवं समाज सुधार को लेकर के चर्चा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी नवयुवकों को प्रिंट मीडिया एवं न्यूज़ प्रतिदिन सुनाना एवं देखना अनिवार्य है, जिससे आप वर्तमान प्रदेश में अपडेट रहेंगे। और आज का समय के लिए कैरियर निर्माण के लिए बहुत सारे क्षेत्र विद्वमान हैं, कोई जरूरी नहीं कि शासकीय नौकरी ही कैरियर के लिए हो इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिस क्षेत्र में आप जाकर के अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं।
श्री दिनेश साहू ने बौद्धिक चर्चा के दौरान स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि स्वच्छ भारत मिशन एवं प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में एक नई पहल एनएसएस के स्वयंसेवकों को करने की आवश्यकता है ,क्योंकि आपका कैंप ग्रामीण क्षेत्र में लगा है तो आप प्रयास करें कि स्वच्छता और प्लास्टिक को लेकर के ग्रामीणों में जागरूकता फैलाएं और वर्तमान में प्लास्टिक एक भयावह के रूप में समाज में विद्यमान है जिसे मुक्त करने के लिए आप जैसी नवयुवकों की आवश्यकता है क्यों ना आप एनएसएस के माध्यम से प्लास्टिक के हानियां को ग्रामीणों को अवगत कराए और इस गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में आप न्यू का पत्थर बने।
Description of your image