राजनांदगांव पुलिस ने अपील की शराब पीकर वाहन न चलाएं और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर लगाए।
12/31/2023 07:35:00 pm
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है की अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। जिसके तहत् जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 30/12/2023 को एमसीपी लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया गया। जिसमें ओपी सरगी पुलिस द्वारा 03 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 03 प्रकरण, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 05 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 17 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 16 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 03 प्रकरण, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 06 प्रकरण एवं राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा 49 प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, बिना हेल्मेट, बिना लाईसेंस, बिना नम्बरप्लेट मोटरसायकल चलाने वालों पर कुल 109 प्रकरण में 109 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।
Tags: