यातायात पुलिस द्वारा 18 स्कूली बसों का मैकनिकल एवं फिटनेश चेकिंग कर यातायात नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया।

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा शहर के युगांतर पाब्लिक स्कूल, गुरूनारक स्कूल एवं वेसलियन स्कूल की कुल 18 बसों का मैकेनिकल एवं फिटनेश चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश - फिटनेश, परमिट, स्पीड, सीसीटीव्ही कैमरा, अन्य 16 कंडिकाओं में चेकिंग किया गया और यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया साथ ही वाहन चालकों का भी नेत्र परीक्षण करवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान आर.टी.ओ. के निरीक्षक श्री डोमेन्द्र चुरेन्द्र, मिथलेश महार, विपिन मेहर, संतोष गरदे एवं यातायात पुलिस के निरीक्षक अजय खेश सउनि एनलाल, सउनि कुंजलाल एवं अन्य स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही।
Description of your image