वीर बाल दिवस के अवसर पर परियोजना आईसीडीएस राजनांदगांव (शहर) में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर परियोजना आईसीडीएस राजनांदगांव (शहर) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालक -बालिकाओं की बहादुरी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला, निबंध, कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही वीर बाल दिवस मनाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं इस संबंध में विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों का प्रयास सराहनीय रहा, उन्हें सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर, पर्यवेक्षक सुश्री दिव्या तिवारी व सुश्री ज्योति सिंह राठौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Description of your image