जिले में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया स्वच्छता का दिया गया संदेश
12/25/2023 09:50:00 pm
राजनांदगांव ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गई। सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिले के सभी अटल स्तंभ और चौक-चौराहों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, युवा एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामवासियों ने भागीदारी निभाई। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कर सुशासन दिवस के अवसर पर अटल चौक पर स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया और उनके संक्षिप्त जीवन परिचय और सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया गया। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यालय एवं सभी शासकीय कार्यालयों एवं परिसर की सघन साफ-सफाई की गई। शासकीय कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए साफ-सफाई की गई। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखा गया है। शासकीय कार्यालयों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक करना है। जिससे कार्यालयीन कर्मचारियों को सभी आवश्यक फाईल समय में मिले एवं कार्य शीघ्रतापूर्वक किया जा सके और कार्यालय में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। सुशासन दिवस के अवसर कार्यालयों में भी पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया और उनके संक्षिप्त जीवन परिचय और सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया गया।