23 हजार 791 किसानों को 25 करोड़ 12 हजार रूपये अंतरित किया जायेगा

Hemkumar Banjare
मोहला। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में 2 साल का धान का बकाया बोनस राशि अंतरित किया। किसानों के खाते में धान का बोनस राशि आने से दिवाली जैसे खुशहाली किसानों के चेहरे में देखने को मिला। राज्य के साथ ही जिले के किसानों के लिए आज का दिन मेहनतकश किसानों के सम्मान के लिए खास दिन बन गया। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में समर्थन मूल्य पर धान बेचेने वाले किसानों के खाते में 2 साल का बकाया बोनस राशि अतंरित किया गया। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 23791 किसानों को 25 करोड़ 12 हजार रुपए की राशि उनके खाते में अंतरित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित धान बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन का सपना देखा था, उनका सपना था कि गांव, गरीब, किसान खुशहाल हो और उनके चेहरे पर मुस्कान आयें। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कई अनेकों अविस्मरणीय कार्य कियें हैं। जिससे देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण कर प्रदेश की जनता के लिए अतुलनीय कार्य कियें हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन घोषणा पत्र के अनुसार किसानों से किये गये वादा को पुरा किया जा रहा है। उन्होंने आज सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस पाने वाले सभी किसानों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शासकीय प्रतिवेदन पर उद्बोधन दिया। उन्होंने जिले के किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन निश्चित रूप से किसानों के लिए सौगात भरा दिन है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत अन्न पैदा कर सबका पेट भरने का काम करता है। किसानों का सम्मान होने से उनका मान बड़ता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारीगण, एवं जिले के किसानगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। धान बोनस वितरण के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन दशहरा मैदान मोहला में आयोजित किया गया। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर टाउन हॉल अंबागढ़ चौकी में एवं सामुदायिक भवन, नवीन एसडीएम कार्यालय के पास मानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Description of your image