राजनांदगांव। गांव की किस खबरें
वर्ग 3 में पदस्थ शिक्षक जो फर्जी दिमाग से फर्जी दो अंक सूची बनाई जिसमें दोनों फर्जी अंक सूची में सेम रोल नंबर, माता-पिता का नाम , स्कूल क्रमांक नंबर, सभी सेम है। सिर्फ प्राप्त अंक व डिवीजन चेंज करके नौकरी कर रहे थे।
पहले फर्जी अंकसूची प्रथम डिवीजन बनाकर
वर्ग 3 के शिक्षक छुई खदान क्षेत्र में 7 साल नौकरी करने के बाद में किसी को भनक पढ़ने की वजह से नौकरी छूटने की डर से नौकरी को ट्रांसफर कर के बच जाऊंगा सोच कर अपने नौकरी को डोंगरगांव क्षेत्र में ट्रांसफर कर वाया फिर 3 साल नौकरी करने के बाद स्वयं ही डोगरगांव क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया और दस्तावेज को गुम दिया
फर्जी दूसरी अंकसूची को सेकंड डिवीजन बनाकर
नौकरी कर रहा है