राजनांदगांव । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय/परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस के द्वारा दिनांक 31/08/2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम घोरदा में आरोपी गणेश सिंधी पिता श्री नंदकिशोर सिंधी उम्र 48 साल साकिन ग्राम घोरदा थाना लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेनशराब कीमती 1680/रुपये एवम बिक्री रकम 180/रुपये जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/कब्जे में पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 344/23, धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में स0 उ0 नि0चंपेश ठाकुर आर0 533 विनोद महिलांगे की भूमिका सराहनीय रहा ।