केसीजी में 2-3 सितम्बर को लगेगी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर

Hemkumar Banjare
खैरागढ़, 01 सितंबर 2023/ कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शुक्रवार को मतदान केंद्र क्रमांक 259 संडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

केसीजी में 2-3 सितम्बर को लगेगी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर
कलेक्टर गोपाल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण के दौरान फॉर्म क्रमांक 6, 7 , 8 की अद्यतन संख्यात्मक जानकारी ली और घर-घर जाकर मतदाताओं जा सर्वे करने निर्देश दिए। बीएलओ और अविहित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला में 2-3 सितम्बर को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर लगेगी। इस दिन गांव में प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं का सर्वे और विशेष पुनरीक्षण कार्य करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संजय देवांगन, अविहित अधिकारी दिलीप सिंह बैस और बीएलओ राजेश पेताम सहित अन्य उपस्थित थे।
Description of your image