राजनांदगांव । वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में किया गया। शिविर में भोपाल से आए अधिकारियों ने युवाओं को वायुसेना (अग्निवीर) भर्ती के संबंध में मार्गदर्शन दिया। शिविर में भोपाल से आए कॉरपोलर श्री मनोज कुमार भीष्ट, श्री दीपक सिंह परमार, श्री विक्रांत कुमार ने युवाओं को वायुसेना (अग्निवीर) भर्ती के संबंध में जानकारी दी और युवाओं के मन में उठ रहे प्रश्नों के उत्तर दिए।
शिविर में बताया गया कि वायुसेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु अगस्त 2023 की स्थिति में आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण तथा तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स या बारहवीं होना चाहिए। अन्य विषय के लिए अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र युवाओं से वेबसाईट 222.द्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डद्बह्