राजनांदगांव । निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज अपने कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने बड़े बकायादारों को नोटिस देकर उनके नाम की सूची बनाने के निर्देश दिये और बकाया करों का भुगतान नही करने पर नाम प्रकाशित करने व नाम मुनादी कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली की जानकारी ली, उन्होने कहा कि, डिमांड दुरूस्त कर डिमांड के विरूद्ध सतप्रतिशत वसूली करें। पिछला बकाया, कुल मकानों की संख्या, नये मकानों की संख्या, खाली भूखण्ड के आधार पर डिमाण्ड तैयार कर उसके विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किये। उन्होंने उपायुक्त श्री मोबिन अली से कहा कि मकान,नये मकान, खाली भूखण्ड के अनुसार वार्डवार सूची तैयार कराये तथा उसके अनुरूप वसूली करावे। इस संबंध में सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करे। उपायुक्त श्री अली ने कहा कि 51 वार्डो की 31 जुलाई 2023 की स्थिति में सूची तैयार की जायेगी और सूची अनुसार वसूली की जावेगी। वसूली की प्रगति के संबंध में अगली बैठक में वार्डवार जानकारी दी जावेगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी वार्डो के वसूली की वार्डवार समीक्षा कर सभी राजस्व उप निरीक्षकों पर कम वसूली के लिये नराजगी व्यक्त करते हुये अपने अपने प्रभार के वार्डो के सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा की जा रही वसूली की प्रतिदिन जानकारी लेकर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वसूली का प्रतिशत बहुत कम है, सभी सहायक राजस्व निरीक्षक गंभीरता से वसूली नहीं कर रहे है, इस प्रकार की वसूली से हम शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली नही कर पायेगे। उन्होंने माहवार कम वसूली पर नराजगी व्यक्त करते हुये सभी राजस्व उप निरीक्षकों से प्रतिदिन वसूली की जानकारी लेकर स्वयं वार्डो मंे जाकर वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बडे बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी करे, नोटिस उपरंात भी करों का भुगतान नही करने पर नाम की सूची समाचार पत्रों मे प्रकाशित कराये तथा मुनादी करावे। उसी प्रकार जलकर का भुगतान नही करने पर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। 15 दिवस में वसूली की प्रगति से अवगत करावे, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की वसूली की जानकारी लेकर नियमित वसूली के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि, जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नही हुआ है, उसका अनुबंध करायें। जिनके द्वारा अनुबंध नही कराया जा रहा है, उन्हे नोटिस जारी करें। अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें। जिन दुकानदारों के द्वारा कई माह का किराया नहीं दिया गया है, उनसे सम्पर्क कर किराया वसूली करें तथा नव निर्मित दुकानों एवं शेष दुकानों की नीलामी कराये, जिससे राजस्व आय में वृद्धि हो सकें। उन्होंने कहा कि दुकानों से संबंधित दुकान किराया, अनुबंध, लीज अवधि में वृद्धि संबंधी सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने राजीव युवा मितान क्लब योजना की समीक्षा में अब तक वार्डो में गठित समिति को जारी प्रथम किश्त की राशि एवं उपयोगिता की जानकारी ली। संबंधित ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रथम किश्त की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है, द्वितीय किश्त की उपयोगिता मंगाकर भेजा जाना है। आयुक्त ने कहा कि जिल वार्डो की जानकारी नही आई है वहा से जल्द जानकारी मंगावे एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे। बैठक में सभी राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे।