सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ कर मुख्यमंत्री के वादा निभाने पर महापौर जताया आभार

Hemkumar Banjare
राजनंादगांव । दिल्ली में आयोजित एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को सिल्वर मेडल दिलाने पर राजनांदगांव की कु. ज्ञानेश्वरी यादव को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि ज्ञानेश्वरी यादव ने इसके पूर्व दिल्ली (ग्रेट नोएडा) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉमन वेल्थ महिला एवं पुरूष वेटलिफ्ंिटग चेम्पियन शीप प्रतियोगिता मे जुनीयर व सीनियर 49 किलोग्राम वजन वर्ग में 78 किलोग्राम स्नैच और 98 किलोग्राम क्लीन एण्ड जर्क कुल 176 किलोग्राम वजन उठाकर छत्तीसगढ को स्वर्ण पदक दिलाया है। बल्कि उन्हे पूरे कॉमन वेल्थ प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाने पर वेस्ट लिप्टर ऑफ कामन वेल्थ की उपाधि से नवाजा गया था, साथ ही ज्ञानेश्वरी ने राष्ट्रीय खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक एवं ग्रीस के हेराक्लिओन में आयोजित जुनियर वर्ग वेटलिफ्टिंग चेम्पीयनशिप में रजत पदक जीती कर देश प्रदेश व जिला में नाम रोशन की थी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सिल्वर, रजत एवं स्वर्ण जीतकर ज्ञानेश्वरी ने छत्तीसगढ़ सहित संस्कारधानी का नाम रोशन किया है, वह आगे भी ये इसी प्रकार मेहनतकर उचाईयों मंे पहुॅचेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन रजत पदक जीतने पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के साथ साथ उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी, घोषणा अनुसार 20 जुलाई 2023 को राजनांदगांव में सहायक उप निरीक्षक के पद पर ज्ञानेश्वरी यादव को नियुक्ति प्रदान की गयी। इसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूॅ और ज्ञानेश्वरी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियुक्ति देने पर उनका आभार व्यक्त करने ज्ञानेश्वरी को लेकर रायपुर जाकर उन्हें आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा।

Description of your image