राजनांदगांव। दिनांक 06.07.2023 को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा (भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चिखली में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे रोहिणी साहू पति स्वर्गी हरि नारायण साहू उम्र 35 साल निवासी चिखली वार्ड नंबर 5 शीतला मंदिर रोड पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 3240/- एमएल कीमती 1440/- रूपये एवं बिक्री रकम 240 रुपए को जप्तकर आरोपिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम - रोहिणी साहू पति स्व. हरि नारायण साहू उम्र 35 साल निवासी चिखली वार्ड नंबर 5 शीतला मंदिर रोड पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0