विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया 32 लाखो के विकास कार्य का भूमिपूजन

Hemkumar Banjare
घुमका। घुमका ब्लाक के ग्राम बोटेपार में हाईस्कूल अतिरिक्त कमरा जिसका स्वीकृति राशि 32 लाख हुआ है जिसका भूमिपूजन एवं शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भुनेश्वर शोभा राम बघेल विधायक डोंगरगढ़ अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, रतन लाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुमका, गीता लाल वर्मा जी जनपद सदस्य, श्री ओमप्रकाश साहू जी जनपद सदस्य, श्री उमराव वर्मा जी सरपंच, श्री चंद्रेश वर्मा जी विधायक प्रतिनिधि, श्री मंथीर साहू जी सेक्टर प्रभारी मासूल, श्रीमती फूलमती वर्मा जी सरपंच घुमका,  श्री तारस वर्मा जी श्री शिवकुमार साहू जी एवं समस्त ग्रामवासी बोटेपार की उपस्थिति रही।
Description of your image