अतिवृष्टि से किसानों को नुकसान, फसल बीमा की समय बढ़ाए सरकार : प्रतीक्षा भंडारी

Hemkumar Banjare
 राजनांदगांव। खरीफ फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल महज 5 दिनों के लिए खोले जाने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने इसे किसानों के साथ छल बताया है। उन्होंने कहा कि-किसान हितैषी सरकार का ढोंग करने वाली कांग्रेस ने किसानों को बीमा से वंचित कर नुकसान की खाई में धकेल दिया है।
जपं अध्यक्ष श्रीमती भंडारी ने कहा कि-अतिवृष्टि से खेतों में बीज सड़ गए या बह गए हैं। इससे किसानों को बड़े नुकसान की आशंका है। ऐसी स्थितियों में किसानों को आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है, लेकिन पखवाड़े भर से किसानों की मांग के बावजूद भूपेश सरकार ने पोर्टल चालू नहीं किया। इस अव्यवस्था से किसान अपनी फसलों का बीमा नहीं करा सके हैं।
26 जुलाई को बीमा के लिए अधिसूचना जारी की गई है और अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इसे लेकर श्रीमती भंडारी ने कहा कि-जिले भर के हजारों किसान आखिर किस तरह 5 दिनों में अपनी फसल का बीमा करा पाएंगे। क्या राज्य सरकार का तंत्र किसानों और कृषि को लेकर इतना असंवेदनशील है, उस पर पोर्टल खुलने में असुविधाओं के साथ ही कई गांवों के नाम न मिलने या त्रुटियां होने की शिकायत भी सामने आ रही है। इसके चलते भी किसान अपना बीमा नहीं करवा पा रहे हैं।
भूपेश सरकार को किसान विरोधी ठहराते हुए श्रीमती भंडारी ने कहा कि आशंका है कि किसानों को अतिवृष्टि से बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में पीएम फसल बीमा योजना से उन्हें सहारा मिल सकता है। लेकिन राज्य सरकार इस किसान हितैषी आवश्यकता और प्रयास में भी अड़ंगा डाल रही है। उन्होंने कहा कि-प्रदेश सरकार को बगैर देरी किए बीमा के लिए 15 दिनों की मियाद बढ़ानी चाहिए।
Description of your image