राजनांदगांव 28 जुलाई। भू-जल स्तर बढ़ाने एवं वर्षा का पानी भूमि में जाने नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने नागरिकों से अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं भवनों में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन में जल का विशेष महत्व है। आज पेड़ो की अंधाधुन कटाई एवं शहर व गांव में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण होने से जमीन के अंदर पानी नहीं पहुच पाता जिससे भूगर्भ में जल की कमी हो गई है। जिससे नदी, तालाबों, कुॅओं, हैण्ड पंपों का जल स्तर कम होता जा रहा है और यही स्थिति रही तो भविष्य में पानी की किल्लत एक विकराल रूप ले लेगी। इस समस्या से निपटने के लिये भूमि में जल स्तर बढ़ाने प्रयास करना होगा। इसके लिये हमे घरों व भवनों में रैन वाटर हारवेस्टिंग लगाना चाहिये। जिससे बरसात का पानी छत व आंगन के माध्यम से नीचे जमीन में जाता है, जो जल स्तर को बढाता है। हैण्ड पंप के पास सोक्ता पीठ का निर्माण करना चाहिये,जिससे भी जल स्तर बढता है। उन्होने कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु में अत्यधिक वर्षा हो रही है, जो भूमि में जल स्तर बढ़ाने का अच्छा माध्यम है। इस लिये वर्षा का पानी भूमि में जाने रैन वाटर हारवेस्टिंग जरूर करावे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि रैन वाटर हारवेस्टिंग के लिये नगर निगम द्वारा भवन निर्माण के समय निगम मेें राशि जमा कराई जाती है और भवन पूर्णता के पहले हारवेस्टिंग सिस्टम लगने की जॉच कर पूर्णता दी जाती है, यदि हारवेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया जाता तो उनकी राशि राजसात कर निगम द्वारा हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने नोटिस दिया जाता है, नही लगाने की स्थिति में निगम में जमा एफडीआर राजसात कर उसी राशि से निगम द्वारा संबंधित के घर या भवन में हारवेस्टिंग सिस्टम लगाया जाता है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी घरों व भवनों के मालिको से अपील करते हुये कहा कि इस बरसात वे अपने घरों व भवनों में रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगावें, जिससे बारिश का पानी जमीन में जा सके, ताकि जल स्तर बढ़ सके। उन्होंने बताया कि निजी के साथ साथ शासकीय भवनों समाजिक भवनों मे भी रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगानी चाहियें, जिससे बारिश का पानी भूगर्भ मे जा सके।
बारिश का पानी भू-गर्भ में जाने घर एवं भवन में वाटर हारवेस्टिंग लगाने के लिए नागरिकों से आयुक्त ने की अपील
7/29/2023 06:58:00 am
Tags: