व्यापारियों को छाता मिलने की खुशी उनके चेहरे पर झलक उठी

Hemkumar Banjare
केसीजी। खैरागढ़ क्षेत्र के  विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा जी के आदेशानुसार फुटकर व्यापारियों को छाता वितरण किया गया | जिस पर फुटकर व्यापारियों को छाता मिलने की खुशी उनके चेहरे पर झलक उठी। इस अवसर पर नगर पालिका सभापति पार्षद श्री दीपक देवांगन जी,पूर्व पार्षद श्री सोनू कुमार जी व जिला महासचिव समीर कुरेशी जी शामिल रहे हैं ।