राजनांदगांव । - ग्राम पंचायत सलोनी वि.खं. राजनांदगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलोनी के प्रधानपाठक को ऐसी क्या काम पड़ गई कि बच्चों से काम कराना पड़ा बच्चों की माता-पिता अपना बच्चे को अच्छी पढ़ाई करेंगे करके विश्वास के साथ स्कूल भेजते हैं लेकिन उस माता-पिता के विश्वास को चूर-चूर करके उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलोनी के प्रधान पाठक ठाकुर सर शासन से शाला विकास के लिए लगभग 1 वर्ष में 1 से 2लाख आता है वह भी कम पड़ गया शिक्षकों के लिए
प्रधानपाठक का बयान है। बच्चों से सिर्फ 9 बेंच ले जाने को कहा है और मैं खुद के पैसे से किराए की ट्रैक्टर वह तीन मजदूर लगवाया हूं बोला
बच्चों का बयान है ठाकुर सर ने बेंच ले जाने को कहा है हम लोग छठवीं सातवीं और आठवीं क्लास के बच्चे हैं
https://youtu.be/RjwnT-QxMts