कलेक्टर ने अभियान चलाकर दिव्यांगजनों को चिन्हांकित करने के दिए निर्देश

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव 27 जुलाई 2023। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेंशन सेंटर माना कैम्प रायपुर में जिले के 25 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव में विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैम्प रायपुर के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा 44 दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ व पैर एवं कैलिपर्स के लिए माप लिया गया था, जिनमें से चिन्हांकित 25 दिव्यांजनों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण तैयार कर नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर शिविर में पंजीयन कराने वाले दिव्यांगजनों का निरंतर फॉलोअप लिया गया और उन्हें नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए रायपुर भेजा गया। कलेक्टर ने अभियान चलाकर दिव्यांगजनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है, ताकि उन्हें ईलाज के साथ ही अन्य सुविधाएं मिल सके।
गौरतलब है कि डोंगरगांव में आयोजित शिविर में दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए जनसामान्य, दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होने तथा विशेषज्ञों द्वारा उपचार एवं परामर्श के कारण राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के लगभग 2907 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई थी। शिविर में कृत्रिम अंग हेतु हाथ-पैर हेतु नाप एवं चिन्हांकन, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच एवं परामर्श, दिव्यांगजन की जांच व परीक्षण पश्चात नि.शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों की जांच व परीक्षण किया गया था।
Description of your image